खाई में जा गिरी कार! मसूरी में ITBP के जवानों ने 7 लोगों को निकाला, देखें Pics
उत्तराखंड के मसूरी में एक खाई से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने सात लोगों को बचाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना शुक्रवार सुबह करीब 11:50 बजे की है जब भट्टा गांव के पास मसूरी झील के आगे एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी थी. कार में सवार 7 लोगों को बचाया गया है.
आईटीबीपी के प्रवक्ता ने बताया कि भट्टा गांव के पास मसूरी झील के आगे एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 7 लोग सवार थे.
सूचना मिलने पर मसूरी में आईटीबीपी अकादमी से आईटीबीपी की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया.
सभी घायल यात्रियों को टीम ने खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया.वहीं बचाए गए लोगों में से तीन की चिकित्सीय स्थिति फिलहाल गंभीर है.
कई घंटों तक आईटीबीपी के जवानों ने बचाव कार्य चलाया. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है रस्सी के माध्यम से घायलों को उपर की ओर खींचा जा रहा है.
हिमालय के प्रहरी के रूप में जाना जाने वाला आईटीबीपी हिमालय में हर साल कई कठिन पर्वतीय बचाव अभियान चलाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -