Vaccine Century: देश में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, बीजेपी के कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने के मौके पर पीएम मोदी आज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वहां पहुंचकर वहां के स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात की. वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य कर्मियों को Thumbs Up किया. पीएम मोदी की यह तस्वीर वायरल हो गई है. अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन सेंटर में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह खुशी मनाई. इस दौरान हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का आभार जताया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था.
प्रशासन की कोशिश है कि देश में जल्द से जल्द शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए. इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन सेंटर शुरू कर लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
बीजेपी के कार्यकर्ता 'सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन' के पोस्टर हाथों में लेकर जगह-जगह जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ''बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है.
बता दें कि देश ने गुरुवार को रिकॉर्ड 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोरोना के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ टीकाकरण पूरा कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -