Viksit Bharat 2047: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना 2047 तक कैसे होगा पूरा? जानें क्या कहती है नीति आयोग की रिपोर्ट
हाल ही में हुई नीति आयोग की बैठक के बाद देश को विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर बड़ी चर्चाएं की गई है. बीते साल आजादी की 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नीति आयोग कई उपाय और फार्मूला पर काम कर रहा है. देश को मध्य आय से उच्च आय वाला देश बनाना इतना आसान नहीं है. बीते 70 साल में मात्र 12 देश ही ऐसे हैं जो उच्च आय तक पहुंच पाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि साल 2024 तकनीक और भू राजनीतिक परिवर्तन का है और इसका फायदा भारत को उठाना ही चाहिए. ऐसी स्ट्रेटजी बनानी चाहिए, जिससे विदेशी निवेश भारत में ज्यादा से ज्यादा आए.
विकसित राष्ट्र का तात्पर्य केवल खूबसूरत इंफ्रास्ट्रक्चर से नहीं होता. देश में रहने वाले लोगों की सालाना इनकम 15 लख रुपए होनी चाहिए और वहीं देश की 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होनी चाहिए.
नीति आयोग के दृष्टिकोण पत्र विजन फॉर विकसित भारत आठ 2047 मे ये कहा गया है कि हाल ही में आए बजट को देखें तो विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महिलाओं को लेकर बड़े ऐलान किए गए हैं. कई ऐसी स्टडीज है, जिसमें यह दावा किया जाता है कि वर्किंग महिलाओं की आबादी बढ़ाई गई तो भारत की विकास दर में डेढ़ प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. महिलाओं के लिए लाया गया बजट देश को विकसित राष्ट्र की ओर पहुंचने में मददगार होगा.
जहां एक और हम विकसित राष्ट्र की बात कर रहे हैं तो हमें यह भी पता होना चाहिए की इसमें अहम भूमिका किसान भी निभाते हैं, लेकिन इस बार के बजट में किसानों को ज्यादा कुछ नहीं मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -