Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: हनुमान जयंती पर दिल्ली में बवाल, पूरी राजधानी में अलर्ट, भारी सुरक्षाबल तैनात
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में पथराव हो गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी और छिटपुट आगजनी की बात सामने आई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहांगीरपुरी हिंसा मामले में स्थिति अंडर कंट्रोल बताई जा रही है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी की गई है.
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पूरी दिल्ली में अलर्ट जारी किया है, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है.
सूत्रों के मुताबिक हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी. साजिश के एंगल से जांच की जाएगी. हिंसा की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गईं हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है. जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि हनुमान जन्मोत्सव पर जहांगीरपूरी दिल्ली में पथराव की घटना एक बड़ी साज़िश के तहत हो रही है. इसकी तत्काल जांच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिलनी चाहिए.
जहांगीरपुरी में हुए बवाल को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें.
कानून व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कहा कि ''स्थिति नियंत्रण में है. हम शांति समितियों के साथ बातचीत कर शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.''
दिल्ली में हुए बवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की है. अमित शाह ने दोनों अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चले, इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए जाएं.
इसी बीच दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या में कल 84 कोसी यात्रा निकलनी है. इस यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -