'84 सेकंड में खत्म होगा सालों का इंतजार', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जारी, देखें तस्वीरें
अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर तकरीबन बनकर तैयार हो चुका है और अब मंदिर के उद्घाटन, रामलला के अभिषेक और प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. बता दें कि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 की तारीख सुनिश्चित की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राण-प्रतिष्ठा होते ही अयोध्या में राम मंदिर बनने का सैकड़ों साल का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. इसका मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होकर 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड के बीच का होगा.
यह मुहूर्त राम मंदिर के शिलान्यास और विश्वनाथधाम के लोकार्पण का मुहूर्त निकालने वाले ज्योतिषाचार्य द्राविण बंधुओं ने निकाला है. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि तिथि, वार, लग्न और नक्षत्र पर विचार करने के बाद या मुहूर्त निकाला गया है.
उन्होंने कहा कि मुहूर्त ऐसा बन रहा है कि मंदिर की आयु काफी लंबी होगी. साथ मंदिर का मुहूर्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी शुभ होने वाला है. उन्होंने कहा कि मंदिर का मुहूर्त केवल 84 सेकंड का होगा.
प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों मौजूद रहेंगे. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके पर विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए 20 दिसंबर से अक्षत वितरण अभियान शुरू हो जाएगा. वहीं, प्राण-प्रतिष्ठा के दो दिन बाद यानी 24 जनवरी से मंडल पूजा का आयोजन किया जाएगा, जोकि 48 दिनों तक चलेगी. वहीं, 23 जनवरी 2024 से आमजन भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -