Kashmir Snowfall Photos: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी के देखें खूबसूरत नजारे, घाटी में गिरा पारा
Snowfall In Kashmir: धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. सीजन की पहली बर्फबारी के बाद यहां का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. बर्फबारी के बाद यहां का पारा भी डाउन हुआ है. बार्फबारी के कारण पहाड़ ताजी बर्फ की सफेद सुंदर चादर से ढक गए हैं. कुपवाड़ा जिले के करनाह, जेड गली और माछिल में भी भारी हिमपात देखने को मिला है. भारी हिमपात के कारण करनाह, कुपवाड़ा में साधना टॉप और घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजी ला दर्रे के ऊंचे इलाकों में बर्फ जम गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबार्फबारी के कारण पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. श्रीनगर में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पहलगाम में 6.7 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
लेह में बार्फबारी के कारण तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं द्रास शहर में यह 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अनंतनाग जिले के अमरनाथ गुफा मंदिर के पास भारी बर्फबारी हुई. गुलमर्ग में कांगदूरी और कुपवाड़ा में जेड-गली माछिल के इलाके भी सफेद चादर से ढक गए. (सभी फोटो एएनआई के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -