Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Wayanad Landslide: जब नींद में था वायनाड तब मौत बनकर गांवों पर टूट पड़े पहाड़! भूस्खलन की तस्वीरें देख सिहर उठेंगे आप
दक्षिण भारत के केरल में बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के चलते मंगलवार (30 जुलाई, 2024) सुबह तक 23 लोगों की जान चली गई, जबकि 400 से अधिक लोग फंसे बताए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस के राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रहे वायनाड में ऊंचाई पर गांवों में लैंडस्लाइड के बाद मकान तबाह हो गए, जबकि भूस्खलन के बाद कुछ गांवों का संपर्क कई हिस्सों से पूरी तरह टूट गया.
भूस्खलन मंगलवार रात करीब दो बजे हुआ था, जिसके बाद प्रभावित इलाका पूरी तरह से कट गया था. खराब मौसम के कारण दो हेलीकॉप्टर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में उतरने में असमर्थ रहे थे.
केरल के मुख्य सचिव वी.वेणु ने स्थानीय मीडिया को वायनाड में प्राकृतिक आपदा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रात दो बजे के आसपास कम से कम दो से तीन बार भूस्खलन हुआ है.
बाढ़ के पानी में बहे वाहनों को कई जगह पेड़ों की टहनियों में फंसे पाया गया. उफनती नदियों ने अपना रास्ता बदल लिया और वे रिहायशी इलाकों में बहने लगीं, जिससे विनाश देखने को मिला.
भूस्खलन के चलते गई जानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. पीएम ने ऐलान किया कि मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मदद में दिए जाएंगे.
कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी प्राकृतिक आपदा पर दुख जताया. वे बोले कि उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -