WB & Assam Voting Pics: अपनी सरकार चुनने के लिए वोटर्स ने किया मतदान, देखें लोकतंत्र के पर्व की ये तस्वीरें
आज बंगाल की 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. निर्वाचन आयोग ने 7,061 परिसरों में बनाए 10,288 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की करीब 730 टुकड़ियों को तैनात किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअसम के सीएम सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस और बाकी दलों को केवल मीडिया में देखा जाता है, लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी जमीन पर हैं. असम के लोग अब जानते हैं कि सीएए-एनआरसी उन्हें प्रभावित नहीं करेगा. मेरा उद्देश्य राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है.
असम विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 47 सीटों पर मतदान जारी है. लोग भारी संख्या में वोट डालने पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं. पहले फेज में कुल 47 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वोटर्स के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. तिनसुखिया, डिब्रूगढ़, धीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, लखीमपुर, जोरहाट, गोलाघाट, विश्वनाथ, सोनितपुर,और नागांव में ज्यादा से ज्यादा लोग पोलिंग बूथ की तरफ आ रहे हैं.
आज पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण के तहत बंगाल की 30 सीटों पर और असम की 47 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने असम और बंगाल दोनों की जनता से भारी मात्रा में वोट करने की अपील की. उन्होंने दोनों राज्यों की जनता से कहा, जो भी योग्य हैं, उनसे रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील करता हूं. मैं विशेष रूप से अपने युवा मित्रों को वोट देने के लिए कहता हूं.
बंगाल और असम दोनों राज्यों में ही वोटर्स के बीज ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजे तक बंगाल में 41 प्रतिशत और असम में 37.06 प्रतिशत वोटिंग हुई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -