Weather Update: उत्तर भारत में आ गई ठंड! 3 डिग्री गिर गया पारा, जानें किस तारीख से कंपाने लगेगी सर्दी
देश से मानसून की विदाई हो गई है. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पहली बार इस सीजन में तापमान में बड़ी गिरावट हुई है. कई इलाकों में तापमान 20 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के कई इलाकों में अब ठंड का एहसास होने वाला लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में सर्दी तेजी से बढ़ सकती है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से भी तापमान में गिरावट हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान लुढ़कर 33.6 डिग्री पर सिमट गया.वहीं, न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं,13 से 17 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री तक रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बारिश की कोई संभावना नहीं है .
गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
देश के अधिकांश भाग से मानसून की वापसी हो चुकी है.
वहीं, राजस्थान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा तथा जोधपुर संभागों के कुछ भागों में आगामी तीन चार दिन बादल छाए रह सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -