Weather Update: बंगाल की खाड़ी से उठी तबाही! दिवाली से पहले इन राज्यों में लाएगी भीषण बारिश
उत्तर भारत में सुबह-शाम गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर के बाद से दिल्ली का मौसम बदलने वाला है. इसके बाद से दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और ठंड बढ़ेगी. आज का मौसम राजधानी दिल्ली में साफ रहेगा.
बिहार में भी हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. बिहार में 23 से 26 अक्टूबर के दौरान दक्षिण हिस्से में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है.
उत्तर प्रदेश में 22 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 23 अक्टूबर को भी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. 24 अक्टूबर को पूरी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इस वजह से चक्रवाती तूफान भी आ सकता है. इसके 24 अक्टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचने का अनुमान है. जिस वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने केरल के चार जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और मलप्पुरम जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग ने अंडमान निकोबार, झारखंड, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -