Weather Update: दिल्ली में बारिश पर ब्रेक, UP में बाढ़ का कहर; जानें राजस्थान, बिहार से MP तक कैसा रहेगा मौसम
देशभर में मौसम का मिजाज प्रतिदिन बदलता जा रहा . कुछ राज्यों में बारिश मौसम सुहाना कर दे रही है तो कई जगहों पर आफत मचा रही है. यूपी के कुछ जिलों में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानसून अब वापस जाने वाला है, लेकिन जाते-जाते भी कई जगहों पर अपना असर छोड़कर जा रहा है. मानसूनी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त ऐसा हो गया है. आईए जानते हैं कि आज राजधानी दिल्ली समेत देशभर के अन्य राज्यों का मौसम कैसा होने वाला है.
बीते कुछ दिनों तक दिल्ली में जबरदस्त बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया था. यही नहीं तापमान भी नीचे गिर गया था. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी, लेकिन अब दिल्ली एनसीआर में भी मानसून को टाटा बाय-बाय बोलने का समय आ गया है. यही कारण है कि दिल्ली में बारिश कम हो गई है.
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन उनके बरसने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है. राहत इस बात की रहेगी की ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके कारण गर्मी से निजात मिलेगा. IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली का मौसम आज अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
वही यूपी और बिहार की बात करें तो आज यहां तेज बारिश होने की संभावना है. मानसूनी कहर के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिले तो पहले से ही बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं. चीन में आए तूफान यागी के चलते राज्य में आई बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. नदियां हो चाहे नहरें दोनों ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
बिहार की बात करें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आने वाले 2 से 3 दिनों तक पछिया हवा और पुरवा हवा चलने की संभावनाएं जताई गई है, जिसकी वजह से बिहार का मौसम फिर से अपना मिजाज बदल सकता है.
राजस्थान की बात करें तो यहां अब बारिश नहीं हो रही है आने वाला हफ्ता शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग ने संभावनाएं जताई हैं कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
हालांकि पूर्वी राजस्थान की बात करें तो यहां कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. यहां तक की हल्की बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि आने वाली 27 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज हो सकती है. 27 सितंबर के बास से राजस्थान के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा तेज बारिश होने की संभावना है.
बात करें तापमान की तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा, नोएडा 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, बिहार की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 36 डिग्री रहेगा, जयपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री, भोपाल में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री अधिकतम तापमान 33 डिग्री, मुंबई में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अहमदाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, जम्मू में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तो वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री बने रहने की संभावनाएं है जताई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -