अरब सागर में उठ रहा भंवर, दक्षिण भारत में लाएगा आफत, दिल्ली-यूपी, बिहार का मौसम जानें यहां
मानसून की वापसी के साथ ही राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों को ये गर्मी अभी 1 हफ्ते और परेशानी करेगी. वहीं, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का मौसम आज साफ रहेगा. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गर्मी जारी रहेगी. अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है. अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से दिल्ली में तापमान कम होना शुरू हो जाएगा.
IMD के अनुसार, पश्चिमी यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में 8 अक्टूबर को मौसम सुहावना बना रहेगा. इस दौरान किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. हालांकि राज्य के अधिकतर भागों में आज मौसम मुख्यत: शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसी वजह से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो तमिलनाडु से होते हुए गुजर रही है. इसी का असर दक्षिण भारत में दिख रहा है.
केरल में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तमिलनाडु में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज भारी बारिश के आसार हैं.
लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, पूरे पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -