आज दिल्ली में गर्मी, यूपी में बारिश, दीवाली बाद उत्तर भारत में जमकर सताएगी ठंड, मौसम विभाग का ताजा अपडेट
कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को कई स्थानों पर हल्की बर्फबारी देखी गई. अगले दो दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. प्रयागराज, वाराणसी सहित कई जिलों में आज हल्की बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिवाली के बाद ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
झारखंड के कुछ क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसके कारण दिन में गर्मी जारी है, लेकिन सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने आज दिनभर आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है.
भारत में अब ठंड का दौर शुरू होने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है. बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का कहर देखने को मिला और जमकर बारिश हुई. जिससे कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग ने कर्नाटक और ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका जताई है. पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होने के कारण संभावना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -