माइनस में पारा, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत को शीत लहर ने जकड़ा, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 19 -21 दिसंबर के दौरान और पश्चिमी राजस्थान में 20 और 21 दिसंबर को भीषण शीत लहर की भविष्यवाणी की गई है. कई जिलों में कोहरे का अलर्ट भी किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMD वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने कहा, पिछले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ आया था. आज यानी 18 दिसंबर को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ आया है. इन दो पश्चिमी विक्षोभों से बारिश के मामले में बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है, लेकिन इन पश्चिमी विक्षोभों के कारण निचले स्तरों पर चक्रवाती हवाएं चल रही हैं.
आईएमडी ने कहा, इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण बंगाल की खाड़ी से बहुत ज़्यादा नमी आ रही है. नमी में इस वृद्धि के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है और कोहरे की स्थिति पैदा हुई है.
आईएमडी के अनुसार 19 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली चमकने के साथ 7 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर बिहार में तापमान में गिरावट के बीच पछुआ हवा ने इलाक में ठंड बढ़ा दी है. यहां कई जिलों में 22 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली ठंड के साथ प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. ऐसे में यहां GRAP-4 लागू कर दिया गया है. दिल्ली में 21 दिसंबर को कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है. यहां अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात के समय कोहरे की संभावना बनी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -