Cyclone Dana: यूपी से लेकर बिहार-झारखंड तक, चक्रवाती तूफान बदल देगा मौसम, धूलभरी आंधी संग बारिश!
दिल्ली-NCR में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली रही है. कहीं-कहीं अभी भी गर्मी का एहसास जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार (24 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना एक्टिव होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
बंगाल की खाड़ी से उठा दाना चक्रवाती तूफान यूपी की ओर बढ़ रहा है. अनुमान है कि अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों मे भारी बारिश हो सकती है. इससे लोगों को यहां की गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर से यूपी में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. जिसके कारण तापमान में तेजी से बदलाव आएगा और इससे ठंड भी बढ़ सकती है.
आज दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. झारखंड में भी तेज बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने असम, मेघालयय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर दिखाई दे रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली-NCR में दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली रही है. कहीं-कहीं अभी भी गर्मी का एहसास जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -