ठंड से आज दिल्ली वालों का होगा बुरा हाल, बारिश को लेकर भी जानकारी आई सामने, देशभर में मौसम कैसा रहेगा जानिए
दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. आज का एक्यूआई 331 दर्ज किया गया जबकि कुछ इलाकों में ये 400 के पार पहुंच चुका है. ये स्थिति स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. दिल्ली में सर्दी के साथ पॉल्यूशन की प्रॉब्लम गंभीर हो रही है.ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में ठंड बढ़ने के साथ सुबह और शाम की गतिविधियों में रुकावट आ रही है
बिहार में 29 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. कोहरा और तापमान में गिरावट किसानों और आम जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 नवंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव क्षेत्र के चक्रवात में बदलने की संभावना है. मयिलादुथुराई, नागपत्तनम और चेन्नई सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. एनडीआरएफ टीमों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है.
कावेरी डेल्टा के जिलों में भारी बारिश के कारण धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कुड्डालोर और मयिलादुथुराई में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. 2,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फसलें जलमग्न हो गई हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड अभी तक शुरू नहीं हुई है. सुबह और रात के समय ठंड और कोहरा महसूस किया जा रहा है, लेकिन दिन में धूप के कारण ठंड का असर कम दिखता है. दिसंबर के शुरुआती दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. ठंड और बारिश से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए. खासकर ठंड में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. वहीं बारिश और ठंड से प्रभावित क्षेत्रों में राहत काम तेज किए जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -