UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश डालेगी नए साल के जश्न में खलल, कश्मीर में बर्फबारी ने बिगाड़ा खेल
जम्मू कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. शुक्रवार से कश्मीर भर में मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है. हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ तथा बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित रहीं, जबकि उत्तराखंड में बर्फबारी और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला रूट पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
पुलवामा अनंतनाथ डोडा और बारामूला में सड़क से मैदान तक और पेड़ पौधों से मकान दुकान तक हर तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्फ नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण कई जगहों के रास्ते बंद हैं. दिसंबर के अमूमन शिमला में इस तरह की बर्फबारी नहीं देखी जाती.
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर को भी हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर मध्यम बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. रविवार को पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी भागों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
30 दिसंबर की सुबह से राज्य के निचले पहाड़ी/मैदानी इलाकों में शीतलहर, घना कोहरा और भूस्खलन का नया दौर शुरू हो सकता है. शिमला शहर और आसपास के इलाकों में आज आधी रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रहेगी.
उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल सहित पर्वतीय जिलों में 2,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि यहां बारिश रुक गई है. उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. कल यानी रविवार से राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा.
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद के दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने इस दौरान कोहरे की संभावना जताई है, जिसके चलते नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -