Weather Forecast: तेज हवाओं से पारा डाउन! अगले 2-3 दिन हो सकती है बारिश! देशभर के मौसम का ताजा अपडेट, जानें
बुधवार को हवाओं में नमी रही, हालांकि चिपचिपी पसीने वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. इसके बाद बुधवार रात से दिल्ली-एनसीआर में चली तेज हवाओं ने लोगों को राहत पहुंचाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरुवार यानी आज (9 मई 2024) सुबह से ही हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत आसपास के कई इलाकों में आज बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि कल से बारिश और तूफान की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में 10 मई को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है.
हरियाणा में भी मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कई जगहों पर बुधवार को बारिश हुई. यहां के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है. आईएमडी ने कई जगह ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.
यूपी की बात करें तो यहां की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में 13 मई तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कई जगह बिजली भी गिर सकती है.
राजस्थान में अभी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विभाग की मानें तो यहां गुरुवार और शुक्रवार तक राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है.
10-11 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर, कोटा (Kota weather), जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. इसके प्रभाव से 11 मई से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती सकती है. यहां 13 मई तक बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, हरियाणा के कई जिलों में 9 मई को शाम 5 बजे तक आकाशीय बिजली गिरने, और तेज हवाओं के बाद बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भादरा, चरखी दादरी, बावल, रेवाड़ी, कोसली, मातनहेल, झज्जर समेत कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पंजाब में भी लोग गर्मी से परेशान हैं. यहां बुधवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि यहां भी आज और कल कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां 11 और 12 मई को बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -