यूपी को मिलेगी राहत, दिल्ली-राजस्थान को परेशान करेगी चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं, देश के मौसम का अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली का पारा 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 10 मई तक गर्मी से राहत के आसार नहीं है. 11-12 मई को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी की बात करें तो यहां भी अधिकतर जिलों में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 8 से 11 मई के बीच बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने यूपी के लिए 8 से 11 के बीच येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग 40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है. कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
बिहार के कई जिलों में मंगलवार को बारिश और आंधी आई. इससे इन इलाकों में पारा गिर गया और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
अगले दो-तीन दिन बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, गया, नवादा, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान समेत कई जिलों में बारिश का अनुमान है.
राजस्थान के कई जिलों में गर्मी चरम पर है. आईएमडी की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा. यहां के कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि 8-9 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसके साथ ही लू चलने की आशंका है.
देश के अन्य हिस्सों में अगले 2-3 दिन के मौसम की बात करें तो कई जगह बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे में झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बताया गया है कि इन राज्यों में कई जगह गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है साथ ही तेज हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती हैं.
वहीं दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 8 से 11 के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में भी कई जगह हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. दूसरी तरफ गुजरात और आंतरिक कर्नाटक में अगले दो दिन तक लू की स्थिति रह सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -