Weather in India: दिल्ली में पसीना-पसीना करेगी गर्मी, महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक आंधी-तूफान, गिरेंगे ओले! जानें कैसा रहेगा इस हफ्ते मौसम
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार (13 मार्च, 2024) को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आगे मौसम साफ रहने के संकेत दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार यानी 14 मार्च, 2024 को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और इस दौरान आसमान साफ नजर आ सकता है. आईएमडी के अधिकारी की मानें तो अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से 15 डिग्री के बीच हो सकता है.
आईएमडी की ओर से 13 मार्च, 2024 को दैनिक मौसम परिचर्चा में बताया गया था कि गुरुवार (14 मार्च, 2024) को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. अगले दिन यानी कि शुक्रवार (15 मार्च, 2024) को इसके कम होने के आसार हैं.
ऐसा अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गुरुवार को हल्की बारिश के बाद मौसम शुष्क हो सकता है. अगले एक हफ्ते में पश्चिमी उत्तर भारत पर किसी नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, पूर्वोत्तर के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, नगालैंड, मणिपुर) हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, 16 मार्च, 2024 से पूर्वी भारत और उससे लगे हुए मध्य भारत के इलाकों में थोड़ी सी गर्जना हो सकती है. बाकी दिनों में मौसम सुस्त (सूखा रहने के संदर्भ में) रहेगा. यह स्थिति 18 तारीख तक जारी रह सकती है.
इस बीच, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर की ओर से संभावना जताई गई कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बेमौसम तूफान के साथ ओले गिर सकते हैं.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 16 मार्च को मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र में), दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 16 मार्च से हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, जबकि 20 मार्च तक मौसम से जुड़ी गतिविधियों में तीव्रता बढ़ सकती है. 18 से 20 तारीख के बीच आंधी के साथ वहां ओले गिर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -