Weather Updates: नए साल के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम, कितनी ठंड, कितना कोहरा, जानें IMD का अपडेट
साल 2024 के पहले दिन उत्तर पश्चिम भारत की सुबह कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ हुई. इसके साथ ही, लंबे समय तक सर्द मौसम की चेतावनी जारी की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई राज्यों में कोहरे के कारण ट्रेनों और उड़ानों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है. 1 जनवरी को राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली की बात करें तो लोगों को अगले 2-3 दिन राहत की उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है.
आईएमडी के मुताबिक, नए साल के पहले हफ्ते में अभी दिल्ली में तापमान में और गिरावट आएगी. इसके अलावा कोहरा भी बढ़ सकता है.
वहीं, आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है.
आईएमडी ने 5 जनवरी तक पंजाब के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई है, यही हाल हरियाणा, चंडीगढ़ में रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अगले 3-4 दिन घना कोहरा बना रहेगा. साथ ही शीतलहर की स्थिति रहेगी.
कश्मीर में भी न्यूनतम पारा जीरो से नीचे जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर 5 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे और पारा ऐसे ही गिरा रहेगा.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 5 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. दिल्ली से सटे जिलों में ज्यादा दिक्कत रहेगी.
दूसरी तरफ साउथ इंडिया में अगले कुछ दिन में बारिश के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक, से 4 जनवरी तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में विभिन्न स्थानों पर बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -