दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे
बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये तस्वीर दिल्ली के एम्स के नजदीक की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रोहतक रोड पर पंजाबी बाग आर / ए, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग और छत्ता रेल के पास यातायात प्रभावित है. विकास मार्ग, आईजीआई स्टेडियम और आई पी फ्लाईओवर लूप पर जल भराव के कारण यातायात प्रभावित है. बुलेवार्ड रोड कश्मीरी गेट पर जल जमाव के कारण यातायात प्रभावित है. आजादपुर फ्लाईओवर से फल मंडी की ओर जाने वाली सड़क पर भी पानी जमा है.
राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी जारी बारिश से कृषि समृद्ध दोनों राज्यों के किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान पर बादल छाए रहेंगे और अधिक बारिश होने का अनुमान है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.”
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर मौसम का मिजाज बदल गया. कई हिस्सों में ओले के साथ जमकर बारिश हुई. तेज हवा के साथ हुई बारिश ने ठंड का अहसास दिलाया. इस कारण दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री ज्यादा यानि 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 प्रतिशत दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -