एक्सप्लोरर
Weather Update: 34 साल बदला मार्च का मिजाज! दिल्ली-NCR में असामान्य ठंड, उत्तराखंड में पानी गिरने के आसार तो UP में भी अलर्ट; पढ़ें- IMD का अपडेट
Weather in India: उत्तर भारत में गर्मी का लोगों में इंतजार बढ़ता जा रहा है. मार्च के दूसरे हफ्ते में भी ठंड देखने को मिली है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यह इंतजार अभी और बढ़ सकता है.

दिल्ली में अब भी बनी है ठंड
1/6

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और सीमा पार के क्षेत्रों में भी दिख सकता है. वहां 12 से 13 मार्च के बीच बारिश हो सकती है. हरियाणा में भी 12 और 13 मार्च को बारिश हो सकती है.
2/6

शुक्रवार (8 मार्च) को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. ऐसा लगातार पांचवें दिन था. हालांकि, 9 मार्च को न्यूनतम तापमान के 11 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है.
3/6

तेज हवाएं दोपहर में ज्यादा परेशान कर सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिन तक ठंड रहेगी. सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा.
4/6

आईएमडी ने यूपी के लिए भी अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो आज (9 मार्च) और 10 मार्च को यूपी में तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान धूप रहेगी.
5/6

आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च में भी इतनी ठंड की वजह 2 और 3 मार्च को आया वेस्टर्न डिस्टरबेंस है.
6/6

इसकी वजह से पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हुई है. पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं का असर दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है.
Published at : 09 Mar 2024 08:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion