Weather Update: अभी नहीं थमा सर्दी का सितम, 14 फरवरी को बारिश के बाद गिरेगा पारा! जानिए कैसा रहेगा अगले 7 दिनों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में गिर रही बर्फ और ठंडी हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले 4 से 5 दिन के अंदर बारिश होने का अनुमान है. बारिश के साथ ही मिनिमम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में ठंड फिर से लौटेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMD के मुताबिक शुक्रवार (9 फरवरी) को आसमान साफ रहेगा. दिन में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 12 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा. सुबह के वक्त हल्का कोहरा परेशान कर सकता है.
13 फरवरी को हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. साथ ही बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में 14 फरवरी को बारिश बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के लिए मौसम विभाग का कहना है कि नोएडा और गाजियाबाद में 14 फरवरी को बारिश हो सकती है. लखनऊ में 12 फरवरी और 14 फरवरी को बारिश का अनुमान है. इसी के साथ न्यूनतम पारा गिरने से ठंड लौट सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और उत्तराखंड में 14 फरवरी तक सुबह के वक्त पाला पड़ने का अनुमान है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 14 फरवरी तक का जो चार्ट जारी किया है, उसके मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 9 फरवरी, ओडिशा में 11 और 12 फरवरी को बारिश हो सकती है.
वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 10 से 14 फरवरी, मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 फरवरी, मराठवाड़ा में 9 से 11 फरवरी, यूपी, बिहार, झारखंड में 12 से 14 फरवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी को बारिश हो सकती है.
बारिश से अलग मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिन में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -