Weather Update: पहाड़ों पर बर्फ, मैदानी इलाकों में क्यों पड़ रहे ओले, तस्वीरों के जरिए जानें वजह
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) इस मौसम में सबसे तेज है. इसके बाद दूसरा विक्षोभ आएगा, जो 5 मार्च की रात को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर सकता है और मार्च तक इस क्षेत्र में बारिश का सिलसिला चलता रह सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक एम महापात्र ने बताया कि यह वही पश्चिमी विक्षोभ है जिसके कारण पाकिस्तान में भारी बर्फबारी हुई और इससे जनहानि हुई. इससे अफगानिस्तान में भी नुकसान हो सकता है. यह इस सीज़न का सबसे तेज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस था.
दूसरी तरफ बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण भी लोग काफी हताहत हुए हैं. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है.
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से चार लोगों की मौत की सूचना है. उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने के साथ बारिश हुई है. बारिश और ओलावृष्टि से पंजाब और हरियाणा में लगभग तैयार हो चुकीं फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश या बर्फबारी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम में मध्यम तूफान या ओलावृष्टि के साथ बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
रविवार तड़के (3 मार्च) हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के एक गांव में हिमस्खलन हुआ, जिससे चिनाब का प्रवाह बाधित हो गया और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया. हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 500 से अधिक सड़कें बंद हो गईं.
जम्मू-कश्मीर में बर्फ की वजह से कई रास्ते ठप हो गए हैं. वाहन रोड पर फंसे हैं. एनएचएआई अधिकारियों ने मौसम में सुधार के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही फिर से शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाला एकमात्र लिंक है और दूसरे दिन भी बंद रहा. पुलिस ने रामबन जिले में 200 से अधिक पर्यटकों सहित बड़ी संख्या में फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
सबसे ज्यादा दिक्कत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में हुई. यहां रविवार को हुए हिमस्खलन ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी कई जगह भारी बर्फबारी हुई और लोग परेशान हुए.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी बारिश आफत बनकर आई है. पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 37 लोगों की मौत हो हुई है जबकि 50 लोग घायल हैं. कई घर ढह चुके हैं. कई इलाकों में भूस्खलन हुआ है जिससे सड़कें भी बाधित हो गईं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -