11, 12 और 13 अक्टूबर को यूपी-बिहार से गुजरात-महाराष्ट्र तक इन राज्यों में होगी भीषण बारिश, पढें IMD का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में 12 से 14 अक्टूबर और केरल में 12 से 13 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश के आसार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतटीय कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक में 10 से 13 अक्टूबर के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलवा पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 10 से 11 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 10 से 12 अक्टूबर के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार हैं.
दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा और राजस्थान के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. यहां दिन गर्म और रातें ठंडी होने लगी है.
बिहार के कई जिले इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है. इस बीच पटना मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी 10 अक्टूबर को राज्य के 13 जिलों में बारिश को अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के भागलपुर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, मुंगेर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, शिवहर और समस्तीपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -