Mumbai Rains: मुंबई-पुणे में बारिश बनी काल! IMD का रेड अलर्ट, डूबा आधा शहर, लोगों को बचाने के लिए बुलानी पड़ी सेना
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बीएमसी ने अभिभावकों को आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह भी किया है. गुरुवार को सुबह 4 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच मुंबई के कई इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी ने बताया कि इस दौरान अंधेरी के मालपा डोंगरी इलाके में सबसे ज्यादा 157 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद पवई के पासपोली में 155 मिमी और डिंडोशी में 154 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस वजह से शहर के कई रेलवे ट्रैक भी पानी से लबालब भरे हैं.
भारी बारिश के चलते पुणे के कई रिहायशी इलाके में पानी भर गया. गुरुवार (25 जुलाई 2024) को लगभग 70 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस बारीश में पुणे की कई रिहायशी कॉलोनियां डूब चुकी है.
पुणे में भारी बारिश से लोगों को बचाने के लिए सेना को सड़क पर उतरना पड़ा. बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित सिंहगढ़ रोड इलाके में लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया है. जरूरत पड़ने पर सेना लोगों को एयरलिफ्ट भी करेगी.
इसके अलवा भी राहत अभियान के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग और शहर की अलग-अलग टीमों को लगाया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
आईएमडी ने मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, रायगढ़ और पालघर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे दिन कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. यह अलर्ट शुक्रवार (26 जुलाई 2024) सुबह 8:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है.
महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में आईएमडी ने रत्नागिरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं सिंधुदुर्ग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पुणे में तेज बारिश की वजह से चार लोगों की मौत भी हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -