Weather Update 9 March: होली पर दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में बारिश डालेगी रंग में भंग, पहाड़ों पर माइनस में होगा पारा; पढ़ें, IMD का अलर्ट

आईएमडी के मुताबिक, 9 से 14 मार्च तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. बर्फबारी के कारण पारा शून्य से भी नीचे पहुंच सकता है तो वहीं कोल्ड वेव भी बनी रहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में 12 से 15 मार्च के बीच बारिश की संभावनाएं जताई है.

दिल्ली एनसीआर में भी 14 से 15 मार्च, यानी की होली के दिन भी बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई गई हैं.
गर्मी की बात करें तो झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में गर्मी का प्रकोप छाया रहेगा. वहीं केरल में गर्मी के चलते लू और सनबर्न का भी अलर्ट जारी किया गया है
उत्तर पूर्वी राज्यों, जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और सिक्किम में साइक्लोन सरकुलेशन एक्टिव हुआ है. यहां भी बारिश के आसार बने रहेंगे.
मौसम विभाग ने केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की बारिश की संभावनाएं जताई हैं. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र, जैसे मैदानी इलाकों में बारिश की संभावनाएं तो नहीं है, लेकिन तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन हवाओं की गति में और भी ज्यादा वृद्धि हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -