In Pics: लगातार हुई बारिश तो डूब जाएंगे देश के ये 5 शहर! देखिए तस्वीरें
देश में कुछ शहर ऐसे हैं जहां ज्यादा बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. ऐसे में ये शहर पानी से जलमग्न (पानी भरना) होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेरल के कोच्चि में मूसलाधार बारिश जारी है. जगह जगह सड़कें पानी में डूबी हैं, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ गया है, पेड़ उखड़ने से घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है. तटीय इलाकों में भी समुद्री लहरों के कारण मकानों को नुकसान हुआ है.
हरियाणा के गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से हालात खराब हो गए हैं. यहां ज्यादातर सकड़ें बारिश से पानी-पानी हो गई है. बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भयंकर जाम की स्थिति हो गई.
राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कहीं पर जलभराव की समस्या हो रही तो कहीं यातायात बाधित हो गया. शहर में 5 जुलाई को पांच मिलीमीटर बारिश हुई.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने गोवा के दोनों जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. यहां तटीय इलाकों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने कहा है गोवा में लोगों को ऐसे इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है, जहां बाढ़ आने का खतरा है.
बिहार में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. यहां चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. ये हैं- मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज शामिल हैं. इसके अलावा भी कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. खास बात ये है कि राजधानी पटना में तेज बारिश के संकेत कम हैं.
मुंबई में मौसम विभाग ने बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. यहां और अधिक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. कुछ छिटपुट स्थानों पर 'भारी से बहुत भारी वर्षा' का पूर्वानुमान जताया गया है. मुंबई भारत की आर्द्रतम शहरों में से एक है और मुंबई में मासिक औसत वर्षा काफी अधिक होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -