Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश, इन राज्यों में तूफान से मचेगी हलचल, जानिए मौसम का हाल
इसका असर मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ, मध्य दिल्ली, रायसीना रोड, संसद मार्ग इलाका और पंत मार्ग सहित दिल्ली के कई हिस्सों में देखने को मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबारिश के बाद इन इलाकों और इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में एक डिग्री की गिरावट देखी गई. दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक से बदलाव आया है.
शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई और फिर ग्रेटर कैलाश, इंडिया गेट, आरके पुरम और जनपथ सहित कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के बाद फिर बारिश हुई.
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित उत्तरी भारत के राज्यों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट किया, कल, 02 मार्च 2024 को उत्तर पश्चिम भारत में गंभीर मौसम देखा गया. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
मौसम एजेंसी के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम अफगानिस्तान और इसके आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती के साथ मिलकर मध्य क्षोभमंडल स्तर में उत्तर पश्चिमी अरब सागर तक फैली एक ट्रफ के साथ मौसम के पैटर्न को प्रभावित कर रहा है.
मौसम एजेंसी ने आगे कहा कि अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत तक ज्यादा नमी का प्रवाह हो रहा है और रविवार तक जारी रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -