Weather Update: मानसून आने से पहले आसमान से बरस रही 'आफत', कब मिलेगी गर्मी से राहत... IMD ने दिया बड़ा अपडेट
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. इससे गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन सोमवार से एक बार फिर भीषण गर्मी शुरू होगी. हफ्ते के पहले दिन की शुरूआत ही उमस से हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी के अनुसार, 10 जून से दिल्ली-एनसीआर का पारा एक बार फिर चढ़ेगा. तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक या उससे अधिक भी पहुंच सकता है. इसके अलावा पहले की तरह ही हीटवेव का भी दौर शुरू हो सकता है.
राजस्थान के लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को बीकानेर, जोधपुर और आसपास के इलाकों में बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 जून तक ओलावृष्टि भी हो सकती है.
पश्चिमी मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां आज और कल गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि यहां 8 से 9 जून के बीच ओले गिर सकते हैं.
जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश वालों के लिए भी आज और कल का दिन अच्छा रहेगा. यहां भी 8-9 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज पंजाब में भी बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा विदर्भ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा और दक्षिण गुजरात में भी बारिश के आसार हैं.
वहीं बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले चार से पांच दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -