दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी! बिहार-राजस्थान में होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों का वेदर अपडेट

इन सब के बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश होने का अनुमान लगाया है तो कुछ राज्यों में गर्मी का प्रकोप सामान्य से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राजधानी दिल्ली में मौसम बदल सकता है. पिछले कुछ दिनों से तेज हवाए चल रही थीं और इसकी वजह से गर्मी से राहत मिलते दिखी लेकिन अब आसमान साफ हो जाएगा, तेज धूप निकलेगी जिससे तापमान बढ़ेगा.

आईएमडी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस सप्ताह के आखिरी तक तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने मार्च से मई महीने के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना व्यक्त की है.
इतना ही नहीं उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हीट वेव की स्थिति बनने की भी आशंका व्यक्त की गई है. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट भेजा है.
मौसम विभाग की अगर मानें तो बिहार में बादलों की लुकाछिपी का दौर जारी है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. यहां कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
आईएमडी ने आरा, बक्सर, छपरा, पटना और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने समस्तीपुर और हाजीपुर समेत कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई है.
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा और राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा में मौसम को लेकर विभाग ने भिवानी, चंडीगढ़, सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
हिमाचल प्रदेश में मौसम को लेकर विभाग ने बस्पा, डलहौजी, धर्मशाला, कल्पा, कांगड़ा और कुफरी समेत कई जगहों पर तूफान और तूफान का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने झारखंड के बोकारो और रामपुर समेत कई जिलों में तूफान की चेतावनी जारी की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -