पहाड़ से मैदान तक ठंड की सुनामी! कई जगह पारा माइनस से नीचे, बर्फबारी का लुत्फ ले रहे सैलानी तो दिहाड़ी कामगारों को दिक्कत
पहाड़ी राज्यों में भीषण शीत लहर जारी है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश में इस बार जोरदार बर्फबारी हो रही है. पर्यटक जहां इसका लुत्फ ले रहे हैं तो स्थानीय दिहाड़ी कामगारों के लिए यह आफत बनी हुई है.
हिमाचल प्रदेश के केलांग और कुकुमसेरी में बुधवार को तापमान क्रमश: -11 और -10 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया. कुफरी और नारकंडा में भी पारा माइनस से नीचे चला गया. बुधवार को यहां तापमान क्रमश: -0.3 और -2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई मैदानी भागों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा ठंड में मुसीबत बन रहा है. इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
चंबा जिले के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल डलहौजी में तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर में भी तापमान जमाब बिंदु से निचे चला गया है. घाटी में बर्फबारी के चलते लोग घरों से कम बाहर निकल रहे है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली पहुंचने वाली 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. किसी तरह लोग ठंड से निजात पाना चाहते हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप झेल रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली समेत एनसीआर में बारिश होने की भी संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -