Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड! उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, IMD ने बताया नए साल तक कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नमी के कारण मध्य, पश्चिम और उत्तर भारत में भारी बारिश जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं पहाड़ी राज्य जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वी मध्य प्रदेश बर्फबारी और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. यानी की सूर्य देव अब नए साल में ही दर्शन देंगे.
बढ़ती सर्दी के बीच दिल्ली में बारिश का कहर जारी है. पहली बार हो रहा है कि दिसंबर में एक दिन में बेतहाशा बारिश हुई है. IMD ने बताया है कि दिल्ली में हुई बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार सुबह दिल्ली में 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भारी कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण 3 से 5 डिग्री पारा और नीचे जाता जा रहा है.
IMD ने अलगे दो से तीन दिनों तक 3 से 5 डिग्री सेल्सियस पारा गिरने का अनुमान जताया है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में तो पारा माइनस के नीचे चला गया है.
मैदानी इलाकों, जैसे राजस्थान के चूरू में सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
IMD के मुताबिक तमिलनाडु में भी भारी बारिश हो सकती है. वहीं विदर्भ, J&K, पंजाब और यूपी में घना कोहरा छाया है और आगे भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों तक कई इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी कोहरे की मोटी परत देखने को मिलेगी.
असम, मेघालय और नागालैंड में भी घना कोहरा छाया रहेगा. 30 और 31 को भी घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -