Weather Update: कहीं तेज बारिश तो कहीं लू जैसी हालत, कैसा रहेगा मौसम?
सोमवार (24 अप्रैल) को भी उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी का असर बना रहा.उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, यूपी, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम- पूर्वी राजस्थान शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में देश में अन्य भागों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.
दिल्ली में आने वाले 6 दिनों में मौसम सुहाना रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और 27 और 28 अप्रैल को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं 29 को गरज के साथ बारिश और 30 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है.
सोमवार (24 अप्रैल) को पूर्वी- पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, पंजाब हरियाणा, दिल्ली राजस्थान, कोलकाता में बौछारें और गरज के साथ बारिश हुई.
दिल्ली के पालम, उत्तर प्रदेश, हमीरपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, अयोध्या और फतेहपुर और पूर्वी राजस्थान के जयपुर में कहीं-कही धूल भरी आंधी चली.
लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी हुई. यहां बीआरओ मशीनरी ने सोमवार को फुमाड़ नाला में हिमपात के बाद कोकसर से केलांग को जोड़ने वाली सड़क से बर्फ हटाई.
रुद्रप्रयाग में 23 अप्रैल रविवार को पहाड़ों में बर्फबारी हुई. केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं, लेकिन ताजा बर्फबारी से तीर्थ यात्रा प्रभावित हो गई है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 25 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर तक तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -