Weather Update: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बंपर बारिश, मानसून पर IMD ने दिया अपडेट, जानें कब बदलेगा यूपी-बिहार का मौसम
देश में मानसून तेजी से आगे बढ़ने लगा है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मानसून पहुंच चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों और मुंबई और तेलंगाना सहित महाराष्ट्र के कुछ अतिरिक्त क्षेत्रों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों अनुकूल हैं.
मौसम विभाग के वेदर बुलेटिन के मुताबिक, अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में 8 से 11 जून तक महाराष्ट्र में और 8 और 9 जून को कर्नाटक में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना दिख रही है.
आईएमडी के मुताबिक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 5 दिनों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी.
आईएमडी के मुताबिक, मध्य असम और पड़ोसी क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण, बंगाल की खाड़ी से आने वाली तेज दक्षिण-पश्चिमी/दक्षिणी हवाओं के साथ मिलकर अगले 7 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश लाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 12 जून तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 9 से 12 जून तक असम और मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के अलावा 8 और 12 जून को नागालैंड में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में कयास है कि असम और मेघालय में भी 11 और 12 जून को भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, दो चक्रवाती परिसंचरण, एक उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और दूसरा पूर्वी बिहार पर मौजूद है. अगले 4-5 दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश में 8 और 9 जून को छिटपुट ओलावृष्टि और तेज़ हवाएं (50-60 किमी प्रति घंटे) भी चल सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -