21 दिसंबर को बरसेगा ठंड का असली कहर, मौसम विभाग बोला- अभी तो सिर्फ ट्रेलर आया
हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोत्तरी हुई है. इस वजह से पहाड़ों पर लोगों को शीतलहर से मामूली राहत मिली है. हालांकि मैदानी इलाकों में भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से श्रीनगर में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य 3.4 डिग्री था. सैलानियों की पसंदीदा जगह गुलमर्ग में पारा माइनस 3.8 डिग्री दर्ज किया गया था. पहलगाम में भी न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में पंजाब का फरीदकोट का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. फतेहपुर में रविवार को लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे था. इसके अलावा चुरु, भीलवाड़ा, संगारिया, पिलानी और सिरोही में भी पारा 5 डिग्री से नीचे रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ और तेलंगाना में भी 16 से 21 दिसंबर तक अलग-अलग हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है.
एक तरफ जहां उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी ने लोगों को परेशान कर रखा है, वहीं, तमिलनाडु में बारिश का प्रकोप बना हुआ है. मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान कब दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर दक्षिण भारत में देखने को मिल सकता है. तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और केरल में भी बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -