Weather Updates: आंधी-तूफान से मौसम हुआ कूल-कूल! इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा यूपी-बिहार का हाल
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र में बिजली चमकने के साथ तूफान, 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं और ओलावृष्टि हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा में भी तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. इन राज्यों में बिजली चमकने के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, कोंकण एवं गोवा, गुजरात, रायलसीमा जैसे इलाकों में भी रविवार को बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में बिजली चमकने की उम्मीद है. इन राज्यों भी लोगों को गर्मी की वजह से चल रही हीटवेव से राहत मिलने वाली है.
आईएमडी ने बताया है कि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 30-40 किमी प्रतिघंटा के साथ धूल भरी आंधी या तूफानी हवा चलने की संभावना जताई गई है. ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली एनसीआर में 12 से लेकर 15 मई तक मौसम सुहावना रहने वाला है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. रविवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले दिन मौसम का मिजाज ठंडा रहने वाला है. हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. इसी तरह से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
बिहार की बात करें तो यहां पर लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. शनिवारों को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं. कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी होने के आसार हैं. बिहार में रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
उत्तर प्रदेश को लू और हीटवेव से काफी हद तक राहत मिली है. शनिवार को कुछ हिस्सों में फिर से आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली. पूर्वी यूपी में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में भी ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. इस तरह रविवार और सोमवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -