Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weather Updates: तपती धूप से मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी बरसात, दिल्ली-NCR में चलेगी धूल भरी आंधी का अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम प्रणालियों के संयोजन की वजह से इस तरह का मौसम पैटर्न अभी देखने को मिलने वाला है. इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश भी होने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश में बिजली चमकने के साथ तूफान आ सकता है. इस दौरान इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज रफ्तार हवा के साथ ओले पड़ सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, असम और मेघायल में बिजली चमकने के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय, सिक्किम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. विदर्भ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
आंतरिक कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्से, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप और गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने वाली है. कुछ इलाकों में छिटपुट ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल जैसे दक्षिण राज्यों में मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -