Weather Updates: UP-बिहार में चढ़ता पारा बढ़ाएगा टेंशन, मार्च में 30 पार तापमान, बंगाल-MP में ओले का अलर्ट
देश में मार्च का आधा महीना खत्म हो गया है और धीरे-धीरे बसंत के मौसम का आगमन शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सुबह-शाम के वक्त सर्दी का असर रहेगा, जबकि दिन के समय तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में भी अब धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने लगा है. यूपी के पूर्वी हिस्से में बादल छाए रह सकते हैं, जबकि पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रहने वाला है. राजस्थान के जालौर, डूंगरपुर जैसे इलाकों में तापमान 30 डिग्री से पार जाने लगा है.
मौसम विभाग ने बताया है कि वैशाली, पटना और आरा समेत कई जिलों में हल्की बारिश की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है. हालांकि, वैशाली-खगड़िया जैसे जिलों में तापमान 30 के पार पहुंच गया है. बिहार में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन यहां पर भी गर्मी ने दस्तक दे दी है.
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. बंगाल के गंगीय इलाकों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
मौसम विभाग ने झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रहने वाली है.
पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. केरल में भी 17 मार्च यानी आज बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कराईकल, पुडुचेरी जैसे दक्षिणी प्रदेशों में गर्म और उमस भरा मौसम रहने वाला है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 से 22 मार्च तक हल्की बारिश देखने को मिलने वाली है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -