एक्सप्लोरर
Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी से फिर लौटेगी ठंड! यूपी-दिल्ली-पंजाब समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट
IMD Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 25 फरवरी को असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत समेत देशभर में मौसम करवट ले रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है.
1/4

राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी रविवार (25 फरवरी) को दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके अलावा कल यानी सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद तापमान कम हो जाएगा.
2/4

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 186 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके साथ ही आज दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
3/4

मौसम विभाग का कहना है कि 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत में तेज गरज की बिजली के साथ बारिश और ओलावृष्टि तथा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. जेट स्ट्रीम हवाओं के चलने के कारण अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा यूपी के कई जिलों में 28 फरवरी से बारिश के आसार हैं.
4/4

स्काईमेट वेदर एजेंसी के अनुसार असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में आज हल्की बारिश की संभावना है.इसके अलावा 26 फरवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में ओलावृष्टि के आसार हैं. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल नें गर्मी और नमी रहने के मौसम का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा में 26 फरवरी से बारिश की संभावना है.
Published at : 25 Feb 2024 07:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion