Weather Updates: UP-बिहार समेत इन 11 राज्यों में हीट वेव से हालत होगी पतली, जानिए कहां आसमान से बरसेगी राहत
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में बिजली चमकने, तूफान और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बिजली चमकने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी के मुताबिक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की उम्मीद है. उत्तराखंड, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी इसकी संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इस दौरान उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है.
पंजाब में बारिश और मेघ गर्जना के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं. हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 अप्रैल को बारिश और बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में भी छिटपुट बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, असम, मेघालय, त्रिपुरा, कोंकण एवं गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में गर्म और उमस भरा मौसम रहने वाला है. लोगों को चिलचिलाती धूप का भी सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग ने बताया है कि गंगायी पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा में भीषण हीटवेव देखने को मिलने वाला है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण एवं गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, केरल और माहे में हीटवेव चलने वाली है.
आईएमडी ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने वाली है. विभाग ने कहा है कि अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने वाला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -