Weather Update Today: दिल्ली में पारा 4.3, यूपी-बिहार में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश, यहां पढ़ें- मौसम अपडेट
देशभर में इस वक्त कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानियों का सबब बन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में अभी ऐसा ही मौसम रहेगा. आईएमडी ने बताया कि 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार (28 जनवरी) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा मध्यम कोहरा भी छाया रहेगा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब बनी हुई है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे और कोल्ड डे के चलते दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि 31 जनवरी से दो फरवरी तक उत्तराखंड में हल्की या मध्यम छिटपुट बारिश या बर्फबारी और पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -