Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली में बारिश, यूपी-उत्तराखंड में कैसा है मौसम का मिजाज, यहां पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
उत्तर भारत के कई राज्यों में इस वक्त बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश हो या जम्मू कश्मीर, बर्फबारी के चलते यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले दो दिनों राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड में 4 और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के मुताबिक, एक नया बना पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली के मौसम पर असर डाल सकता है, जिससे अगले दो दिनों में यहां हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज यानी शनिवार (3 जनवरी) को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जतायी है. राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से चार डिग्री कम है.
भारतीय रेलवे के एक बयान के मुताबिक, शुक्रवार को बहुत घने कोहरे के कारण 23 ट्रेन देरी से चली. पालम में सुबह नौ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई और हवाई अड्डे के रनवे पर दृश्यता 300 से 500 मीटर के बीच थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में 3 से 5 फरवरी के दौरान बारिश की संभावना है. आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में 11-15 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस अमृतसर (पंजाब) में दर्ज किया गया
पीटीआई एजेंसी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शुक्रवार को सड़क पर ओले गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और कार्यालय जाने वालों को आने-जाने में कठिनाई हुई. हिमाचल प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कम से कम 720 सड़कें बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हैं, जबकि 2,243 ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -