Weather Update Today: निकाल लीजिए छाता! दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी, पंजाब से लेकर बिहार तक घना कोहरा, कश्मीर में बर्फबारी, पढ़ें- मौसम का ताजा हाल
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण सर्दी के साथ ही इस वक्त घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले तीन दिनों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा से लेकर बिहार तक कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. इतना ही नहीं आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार (30 जनवरी) को सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के चलते ही ये असर देखने को मिलेगा. आईएमडी ने दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को लगभग 30 विमानों का संचालन कोहरे से प्रभावित हुआ. इतना ही नहीं 50 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची. इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोहरा कम देखने को मिलेगा. आज के मौसम की बात करें तो दिन में यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद है और शाम में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 29 जनवरी को और आसपास के मैदानी इलाकों में 30 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार से बर्फबारी जारी है और सोमवार को यहां बारिश भी देखने को मिली. पंजाब और हरियाणा में सोमवार को धूप के बाद पारा सामन्य के करीब पहुंच गया है.
आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तरी राजस्थान, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अधिकांश स्थानों में न्यूनतम तापमान 7-10 °C के बीच रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ स्थानों में 29 औऱ 30 जनवरी को कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -