Weather Updates: मई में बदला मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में होगी बारिश, जानिए कहां चलने वाली है लू
उत्तर प्रदेश में रविवार (5 मई) को बारिश के आसार जताए गए हैं. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. 25-35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आंधी का अलर्ट है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में लोगों को लू से राहत मिलने वाली है, क्योंकि रविवार से बारिश की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर जैसे जिलों में बारिश की उम्मीद है. झारखंड में भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को हीटवेव से राहत मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. रविवार को आसमान साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रह सकता है. एनसीआर के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, लोगों को सुबह और शाम के वक्त गर्मी की तपिश से राहत मिलने वाली है.
मध्य प्रदेश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. राज्य के छतरपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, खरगोन, खंडवा, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ में हीटवेव चलने वाली है. राजस्थान में गर्मी बढ़ने लगी है. रविवार को कुछ जिलों में लू चल सकती है. आने वाले दिनों में भी मौसम के गर्म रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गंगायी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में हीटवेव चलने वाली है. तटीय कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक के कुछ हिस्सों में रातें गर्म और ऊमस भरी रहने की संभावना जताई गई है.
विभाग ने बताया है कि हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण, गुजरात, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में गर्म और ऊमस भरा मौसम रहने वाला है. आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में भी हीटवेव चलने वाली है.
आईएमडी के मुताबिक, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराइकल में गरज के साथ बारिश होने वाली है. ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली चमकने और बूंदाबांदी के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बिजली चमकने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -