Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे ने धीमी की रफ्तार! IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स डिले, अगले पांच दिनों ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में पहले के मुकाबले ठंड कम होने लगी है हालांकि कई राज्यों में सुबह के समय कोहरा बरकरार है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला, जिसके चलते कई फ्लाइट्स डिले कर दी गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि राजधानी दिल्ली में रविवार (11 फरवरी) को सुबह के समय धुंध छाई रहेगी, इसके साथ ही आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
आईएमडी ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक मौसम में उतार चढ़ाव के साथ कोहरे की आशंका जताई है. 14 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की भी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम व उत्तर दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं की वजह से शनिवार की सुबह में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई.
दिल्ली में रविवार को सुबह-सुबह एक बार फिर लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ा. दिल्ली जगह-जगह अलाव का सहारा लेते नजर आये.भारत मौसम विभाग ने रविवार की सुबह कोहरा छाया रहा. वहीं, रविवार को सुबह का तापमान कल की तुलना में कम रहने का पूर्वानुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार को शाम छह बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 238 दर्ज किया गया जो कि 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -