Weather Update Today: दिल्ली में कोहरा या बारिश? हिमाचल में बर्फबारी से आवाजाही ठप, यूपी-पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में क्या है मौसम का हाल
देशभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य और पूर्वी भारत में आज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद अगले 4-5 दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली- एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज यानी मंगलवार (6 फरवरी) को यहां आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है. 6 से 11 फरवरी तक दिन का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो औसत से कम है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 253 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई AQI 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.
स्काईमेट एजेंसी के अनुसार, आज पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 645 सड़कों पर सोमवार को वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. केंद्र ने कहा कि शिमला में 242, लाहौल और स्पीति में 157, कुल्लू में 93, चंबा में 61 और मंडी जिले में 51 सड़कें बंद हैं.
कश्मीर में 5 फरवरी को बर्फबारी रुकी तो कुछ देर के बाद ही घाटी देश के बाकी हिस्सों से जमीन, रेल और हवाई मार्ग से फिर से जुड़ गई. जबकि सुबह की उड़ानों में कुछ देरी के साथ विमान श्रीनगर में उतरे, जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को केवल एक तरफा यातायात के लिए बहाल किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -