Weather Update Today: बारिश-बर्फबारी ने बिगाड़ा मौसम! दिल्ली-NCR में और होगी बारिश, पंजाब-हरियाणा में जमकर पड़े ओले, हिमाचल-लद्दाख में रेड अलर्ट
राजधानी दिल्ली में सोमवार (19 फरवरी) की रात दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई, जिसके बाद दोबारा से ठंड बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होने की भी संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में आज यानी सोमवार (20 फरवरी) को अधिकतम तापमान 28 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है. इससे पहले सोमवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 28 डिग्री जबकि न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री अधिक 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 20 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 फरवरी के दौरान आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में 19 और 20 फरवरी के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
पहाड़ी राज्यों में मौसम विभाग ने देश भारी बारिश और बर्फबारी का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 7 जिलों के लिए जारी किया गया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति और मंडी के कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हो सकता है.
मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) को हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जारी किया है. बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राजमार्ग सहित कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों जम्मू कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -