Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heatwave: उफ्फ ये चिलचिलाती गर्मी! लू से बिहार में 14 तो झारखंड में 28 की गई जान, देखें- कैसे यूपी से MP तक चढ़ता पारा कर रहा परेशान
बिहार में हीटवेव का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ चुनाव अधिकारी भी बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गए हैं. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि राज्य में 10 चुनाव कर्मियों समेत 14 लोगों की मौत हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीटवेव से बिहार के भोजपुर जिला में 5, रोहतास जिला में 3, कैमूर जिला में 1 और औरंगाबाद जिला में 1 चुनाव कर्मी की मौत हुई है. इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 4 अन्य लोगों की भी मौत हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हीटवेव पर एक्शन लेने का भी निर्देश दिया है.
झारखंड में दो दिनों में गर्मी और हीटवेव से 28 लोगों ने जान गंवाई है. हीटवेव का सबसे ज्यादा कहर पलामू में देखने को मिला है, जहां 8 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा चतरा में 5, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में 3-3, गिरिडीह, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में 2-2 और बोकारो में एक शख्स की मौत हुई है.
झारखंड मौसम विभाग के मुताबिक, गढ़वा और पलामू में 45 डिग्री से ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लातेहार, लोहरदगा, गुमला और चतरा में तापमान 40 डिग्री के ऊपर है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है. निवाड़ी में सबसे ज्यादा 47.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ है. सतना, ग्वालियर, शिवपुरी, सीधी, दतिया, रीवा, शहडोल, नौगांव, डिंडोरी और टीकमगढ़ में 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. भिंड, मुरैना, सतना, छतरपुर, पन्ना में लू का असर दिख रहा है.
उत्तर प्रदेश में लगभग सभी बड़े शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. कानपुर में 48.2 डिग्री, झांसी में 47.6 डिग्री, कानपुर सिटी में 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया है.
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने अलग-अलग स्थानों पर बिजली/तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी/तूफान की चेतावनी जारी की, जबकि पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर लू और रातें गर्म होने की भी संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -